वर्ग-XI में पठन-पाठन प्रारंभ होने से संबंधित सूचना


सत्र 2023-2025 में विधिवत रूप से नामांकित वर्ग XI के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01अगस्त, 2023 से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है।
अतः सभी छात्र-छात्रा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में नियमित रूप से वर्ग में पूर्ण अवधि तक उपस्थित रहेंगे। यदि किसी छात्र-छात्रा की वर्गोपस्थिति 75% पूर्ण नहीं होगी तो वैसे छात्र-छात्रा को परीक्षा आवेदन पत्र भरने सहित सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
सभी छात्र-छात्राओं को यह भी सूचित किया जाता है कि किसी भी छात्र-छात्रा को बिना गणवेश के वर्ग में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्रों का गणवेश [Uniform] –
******************************
सफ़ेद शर्ट, सफ़ेद फुलपैंट, काले जूते एवं सफ़ेद मौजे।

छात्राओं का गणवेश [Uniform] –
*****************,*************
स्काई ब्लू कुर्ती, सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा, कनवास के सफ़ेद जूते एवं सफ़ेद मौजे।