वर्ग-XII की प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र वितरण से संबंधित सूचना


इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा- 2021 में सम्मिलित होनेवाले कला एवं विज्ञान संकाय के उत्प्रेषित [Sent-up] छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रायोगिक परीक्षा [Practical Exam] के प्रवेश पत्र [Admit Card] का वितरण दिनांक 28 दिसंबर, 2020 से 03 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षा के कार्यक्रम की सूचना अलग से दी जाएगी।