इंटरमीडिएट सत्र – 2019-2021 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्रा जो किसी कारणवश सूचीकरण [Registration] कराने से वंचित रह गए हैं वे शिक्षण संस्थान में सशरीर उपस्थित होकर दिनांक 22 अगस्त, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक विलंब शुल्क के साथ सूचीकरण [Registration] करा सकते हैं।
उक्त तिथि की समाप्ति के बाद सूचीकरण [Registration] से वंचित छात्र-छात्रा के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।