सूचीकरण [Registration/अनुमति [Permission] से संबंधित सूचना


सत्र 2018-2020 में नामांकित वर्ग XI के कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति सं पी.आर.335/2018 के आदेशानुसार दिनांक 06 दिसंबर, 2018 से 20 दिसंबर, 2018 तक सूचीकरण कराने एवं अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र भरकर अपने शैक्षणिक संस्थान में जमा करना है।

इस हेतु सभी छात्र-छात्राओं को उनके वर्ग कक्ष में ही दिनांक 05 दिसंबर, 2018 को सूचीकरण/अनुमति आवेदन पत्र वितरित किया जाएगा।

निर्धारित तिथि के अंदर सूचीकरण/अनुमति आवेदन पत्र जमा नहीं करनेवाले छात्र-छात्रा चूक के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे।