सत्र 2020-2022 में नामांकित एवं अध्ययनरत इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के Website:
seniorsecondary.biharboardonline.com
से अपना-अपना डमी सूचीकरण पत्रक [Dummy Registration Card] प्राप्त कर लेंगे तथा सूचीकरण पत्रक [Registration Card] की किसी प्रविष्टि में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो तो अविलंब अपने शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर उसमें सुधार करवा लें। सुधार करवाने की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2021 है। चूक की स्थिति में छात्र-छात्रा स्वयं ज़िम्मेवार होंगे।
इंटरमीडिएट का कोड – 71008 है तथा व्यावसायिक शिक्षा का कोड – 167 है।