वर्ग XI में अध्ययनरत कला, विज्ञान एवं व्यावसायिक शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सूचीकरण/अनुमति [Registration/Permission] हेतु तिथि विस्तारित की गई है।
अतः जो छात्र-छात्रा किसी कारणवश अभी तक सूचीकरण नहीं करा पाए हैं वे दिनांक 14 दिसंबर, 2019 तक अपने शिक्षण संस्थान पहुँचकर सूचीकरण [Registration] करवा लें। चूक की स्थिति में संबंधित छात्र-छात्रा स्वयं ज़िम्मेवार होंगे।