जिला दंडाधिकारी, भागलपुर के ज्ञापांक Fok/Molbi EXAM/2019-1471/सा०,भागलपुर,दिनांक 28/06/2019 के आदेशानुसार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के तत्वावधान में आयोजित फ़ोकनिया परीक्षा-2019 के कारण दिनांक 01-07-2019 से 06-07-2019 तक सभी वर्गों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा।
पठन-पाठन स्थगित रहने की अवधि में इंटर कक्षा में नामांकन, पंजीयन-सुधार, प्रमाणपत्र वितरण, परीक्षा प्रपत्र भरने एवं अन्य आवश्यक कार्यों का संपादन इस संस्थान के इंटरमीडिएट भवन में तथा दशम वर्ग के पंजीयन पत्रक का वितरण एवं परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य विज्ञान भवन में किया जाएगा।