शैक्षणिक सत्र 2018-2020 के छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना


शैक्षणिक सत्र 2018-2020 में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि XI वीं वर्ग की आंतरिक परीक्षा-2019 का परीक्षाफल सूचनापट्ट पर प्रदर्शित किया जा चुका है।

एतद द्वारा यह भी सूचित किया जाता है कि वर्ग XI की आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्णता के आधार पर छात्र-छात्राओं को वर्ग XII में प्रोन्नत किया गया है।

ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के उपरांत कल दिनांक 12 जून, 2019 से पठन-पाठन एवं अन्य कार्य दिवाकालीन सत्र में संचालित किया जाएगा। अतः वर्ग XII में प्रोन्नत सभी छात्र-छात्राओं की वर्गोपस्थिति सत्रारंभ दिवस पर अनिवार्य होगी।