सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-मा०शि०-स्था’ख’-171/2016-939 दिनांक-22-04-2021 के आदेशानुसार यह शिक्षण संस्थान दिनांक-15 मई, 2021 तक बंद रहेगा।
सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जबतक शिक्षण संस्थान बंद रहेगा तबतक इस शिक्षण संस्थान के WhatsApp Group “आपके शिक्षक : आपके द्वार” के माध्यम से ऑनलाइन अध्यापन का कार्य जारी रहेगा।
शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से आदेश प्राप्त होने के बाद वर्गाध्यापन की सूचना अलग से दी जाएगी।