सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि के दृष्टिगत गृह विभाग [विशेष शाखा], बिहार सरकार के संयुक्तादेश का ज्ञापांक-जी/आपदा-06-02/2020 [वि०स०को०] 34/पटना, दिनांक- 03-04-2021 के आदेशानुसार यह शिक्षण संस्थान दिनांक- 11 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्रा को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए दिनांक 05-04-2021 से 10-04-2021 तक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा-2021का परीक्षा फॉर्म भरने हेतु शिक्षण संस्थान में प्रवेश की अनुमति होगी।