सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार के ज्ञापांक – जी/आपदा-06-02/2020-298/अ. मु. स. को. पटना, दिनांक 03 मई, 2020 के आदेशानुसार Lockdown एवं Social Distancing का पालन किया जाना है। अतः दिनांक 17 मई, 2020 तक यह शिक्षण संस्थान बंद रहेगा।
शिक्षण संस्थान बंद रहने की अवधि में छात्र-छात्रा मोबाइल नं : 9431257315 पर 24X7 संपर्क कर सकते हैं।
सभी छात्र-छात्रा इस Website पर सूचनाओं का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। सरकार से आदेश प्राप्त होने पर शिक्षण संस्थान खुलने की सूचना अलग से दी जाएगी।