शिक्षण संस्थान बंद रहने से संबंधित सूचना


सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को सूचित किया जाता है कि गृह विभाग [विशेष शाखा], बिहार, पटना के आदेश ज्ञापांक-जी०/आ०-06-03/2021-490 दिनांक 20.01.2022 के आलोक में कोरोना वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु यह शिक्षण संस्थान दिनांक 22 जनवरी, 2022 से 06 फरवरी, 2022 तक बंद रहेगा।

इस अवधि में प्रवेश पत्र वितरण, कोविड टीकाकरण तथा परीक्षा संचालन के दृष्टिगत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की उपस्थिति के साथ पूर्व की भांति विद्यालय खुला रहेगा।

पूर्व के आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय।