शिक्षण संस्थान बंद रहने से संबंधित सूचना


सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को सूचित किया जाता है कि सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक-37 दिनांक 07.01.2022 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के ज्ञापांक 54, भागलपुर, दिनांक 07.01.2022 के निदेशानुसार कोरोना वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु यह शिक्षण संस्थान दिनांक 21 जनवरी, 2022 तक बंद रहेगा।
इस अवधि में 50 प्रतिशत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की उपस्थिति के साथ विद्यालय खुला रहेगा।
उक्त अवधि में पूर्व की तरह शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जाने का निदेश प्राप्त है।
इंटर बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएगी।