शिक्षण संस्थान बंद रहने से संबंधित सूचना


सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को सूचित किया जाता है कि गृह विभाग [विशेष शाखा], बिहार सरकार के ज्ञापांक-जी/आपदा-06-02/2020-2835, पटना, दिनांक 04 मई, 2021 द्वारा जारी आदेश के आलोक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह शिक्षण संस्थान दिनांक 05 मई, 2021 से 15 मई, 2021 तक [कार्यालय सहित] पूर्णतः बंद रहेगा।