सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के कार्यालय आदेश का ज्ञापांक – सं०सं०-04 – 01/2013 – 763/सा०, भागलपुर, दिनांक 14 अगस्त, 2019 के आदेशानुसार विषहरी [मनसा] पूजा के उपलक्ष्य में दिनांक 19 अगस्त, 2019 [सोमवार] को इस शिक्षण संस्थान में अवकाश रहेगा।