विलंब शुल्क के साथ सूचीकरण कराने की तिथि विस्तारित किए जाने से संबंधित सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या – पी०आर० 95/2021 के आदेशानुसार सत्र 2020-2022 में अध्ययनरत इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि यदि कोई छात्र-छात्रा सूचीकरण [Registration] कराने से वंचित रह गए हैं तो वे दिनांक 25 जुलाई, 2021 तक कोविड अनुकूल व्यवहार [Covid Appropriate Behavior] एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश [Corona Protocol] का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर विलंब शुल्क [Late Fee] के साथ सूचीकरण/अनुमति आवेदन समर्पित कर सूचीकरण [Registration] करवा सकते हैं।