वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होनेवाले छात्रों तथा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होनेवाले कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या क्रमशः पी०आर०-191/2022 एवं 192/2022 द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित छात्र-छात्राओं के हित में विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि को दिनांक 20 अक्तूबर, 2022 तक विस्तारित किया गया है।
अतः दिनांक 20 अक्तूबर, 2022 तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु शिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के समय इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में होना तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।