विद्यालय में अवकाश एवं अन्य से संबंधित सूचना


सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17 सितंबर, 2022 [शनिवार] को विश्वकर्मा पूजा एवं दिनांक 19 सितंबर, 2022 [सोमवार] को जीवित्पुत्रिका व्रत [जिउतिया] के उपलक्ष्य में विद्यालय में अवकाश रहेगा।
वर्ग-XI में तीसरी सूची से नामांकन का कार्य जारी रहने तथा इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अवकाश की तिथियों में भी विद्यालय खुला रहेगा।