पठन-पाठन आरंभ होने से संबंधित सूचना


जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के कार्यालय आदेश के ज्ञापांक 1578 / भागलपुर, दिनांक – 04.07.2019 द्वारा भीषण गर्मी एवं तापमान में गिरावट के कारण सभी वर्गों में दिवाकालीन सत्र में पठन-पाठन आरंभ करने का आदेश प्राप्त है।

अतः छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ग IX, X एवं XII में दिनांक 08 जुलाई, 2019 से दिवाकालीन सत्र में पठन-पाठन आरंभ होगा। उक्त तिथि से सभी छात्र-छात्राओं की वर्ग में उपस्थिति अनिवार्य होगी।

वर्ग XI में नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद पठन-पाठन आरंभ होगा। इसके लिए अलग से सूचना दी जाएगी।