सत्र 2020-2022 में नामांकित एवं अध्ययनरत इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ग-XII में नामांकन करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 20 जुलाई, 2021 तक निर्धारित थी, किंतु कुछ छात्र-छात्रा कतिपय कारणों से नामांकन नहीं करवा सके थे। ऐसी स्थिति में दिनांक 28 जुलाई, 2021 तक नामांकन की तिथि अंतिम रूप से विस्तारित की गई थी, लेकिन अभी भी कुछ छात्र-छात्रा नामांकन नहीं करवा सके हैं।
अतः ऐसे छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने का अंतिम मौक़ा देते हुए दिनांक 09 अगस्त, 2021 से 11 अगस्त, 2021 तक नामांकन की तिथि विस्तारित की जाती है। उक्त विस्तारित तिथि की समाप्ति के उपरांत यह मान लिया जाएगा कि अब कोई छात्र-छात्रा नामांकन कराने के इच्छुक नहीं है तथा नामांकन की प्रक्रिया रोक दी जाएगी।