सत्र 2021-2023 में अध्ययनरत इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं [वर्ग-XIवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण] को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर वर्ग-XII में अपना-अपना नामांकन करवा लें। नामांकन के समय वर्ग-XI का नामांकन रसीद साथ में लाना आवश्यक है।
सभी छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस शिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित गणवेश [Uniform] में उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा न तो इंटरमीडिएट भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और न ही वर्ग-XII में नामांकन हो सकेगा।
नामांकन का समय : 11 बजे पूर्वाह्न से 02 बजे अपराह्न तक।