सत्र 2020-2022 में नामांकित एवं अध्ययनरत इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ग-XII में नामांकन करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 20 जुलाई, 2021 तक निर्धारित थी, किंतु कुछ छात्र-छात्रा कतिपय कारणों से अभी तक नामांकन नहीं करवा सके हैं। अतः ऐसी स्थिति में दिनांक 26 जुलाई, 2021 से 28 जुलाई, 2021 तक नामांकन की तिथि अंतिम रूप से विस्तारित की जाती है। अंतिम रूप से विस्तारित तिथि की समाप्ति के उपरांत नामांकन की प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
नामांकन के समय वर्ग-XI का नामांकन रसीद साथ में लाना आवश्यक है। साथ ही बिहार बोर्ड से अलग किसी अन्य बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवज़न प्रमाणपत्र [Migration Certificate] भी जमा करना अनिवार्य होगा।
सभी छात्र-छात्राओं को इस शिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित गणवेश [Uniform] में उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा न तो इंटरमीडिएट कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और न ही वर्ग-XII में नामांकन हो सकेगा।