वर्ग XII में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना


वर्ग XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहें। विशेष परिस्थिति को छोड़कर माता-पिता या स्वयं के अस्वस्थता की स्थिति में अवकाश पूर्व आवेदन स्वीकृत करवाकर ही अवकाश में रहें।

सभी छात्र-छात्राओं की वर्ग में शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-81 [समय-समय पर यथासंशोधित] के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना कृत-संकल्पित है।

एतदर्थ सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ग में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में बिहार सरकार के तत्त्वावधान में संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ उन्हें वंचित होना पड़ेगा। साथ ही विभाग या जिला प्रशासन के स्तर से किए जानेवाले औचक निरीक्षण में यदि कोई छात्र-छात्रा अवकाश आवेदन स्वीकृत करवाए बिना लंबे समय से वर्ग में अनुपस्थित रह रहे हैं तो वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं भी किया जा सकता है।