वर्ग-XII के छात्र-छात्राओं को वर्ग में नियमित रूप से उपस्थित होने संबंधी सूचना


इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2022-2024 में नामांकित एवं अध्ययनरत वर्ग XII के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में नियमित रूप से पूर्ण समय तक वर्ग में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
अन्यथा की स्थिति में सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] में सम्मिलित होने तथा परीक्षा आवेदन पत्र [Exam Form] भरने से वंचित होना पड़ सकता है।