वर्ग-XII के छात्र-छात्राओं के लिए मूल पंजीयन पत्रक प्राप्त करने तथा परीक्षा आवेदन पत्र भरने से संबंधित सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-166/2022 के आदेशानुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होनेवाले इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस शिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 19 सितंबर, 2022 से 25 सितंबर, 2022 तक मूल पंजीयन पत्रक [Registration Card] वितरण करने तथा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र [Examination Form] भरने का कार्य किया जाएगा।
अतः सभी छात्र-छात्रा जिन्होंने XII वीं कक्षा में नामांकन करवा लिया है वे कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए निर्धारित गणवेश [Uniform] में शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपना-अपना पंजीयन पत्रक प्राप्त करेंगे तथा पंजीयन पत्रक के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र को सही-सही भरकर समर्पित करेंगे।

परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु निम्नांकित प्रमाण पत्र, कागज़ात और फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा —

1. मैट्रिक प्रवेश पत्र की छायाप्रति

2. मैट्रिक अंक पत्र की छायाप्रति

3. आधार कार्ड की छायाप्रति

4. जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति

5. निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति

6. बैंक पासबुक की छायाप्रति

7. आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति

8. वर्ग-XII में नामांकन कराने की रसीद

9. फ़ोटो से संबंधित विवरण –

Passport Size Colour Photograph

Image Size :- 35mm X 30mm

Face Size :- 25mm X 20mm

Background :- Plain White या Light Green

विशेष जानकारी हेतु शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर संपर्क स्थापित करें।