वर्ग-XII [सत्र 2019-2021] में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि XII वीं कक्षा का नामांकन शुल्क जमा करने, मूल पंजीयन पत्रक प्राप्त करने तथा वर्ष-2021 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए निम्नांकित तिथि को निर्धारित गणवेश [Uniform] में मास्क लगाकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
तिथिवार कार्यक्रम की रूपरेखा
***************************
[1] दिनांक 17 एवं 18 अगस्त, 2020 को
नामांकन शुल्क संग्रह एवं मूल पंजीयन पत्रक के वितरण का कार्य।
————————————————————-
[2] दिनांक 19 से 25 अगस्त, 2020 तक
परीक्षा प्रपत्र [Exam. Form] भरने का कार्य।