वर्ग-XII की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा-2020 के स्थगित होने से संबंधित सूचना


वर्ग-XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा नियंत्रक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 259/2020 के निदेशानुसार दिनांक 14 अक्तूबर, 2020 से 21 अक्तूबर, 2020 तक आयोजित सैद्धांतिक विषयों की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।
उक्त सैद्धांतिक विषयों की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा अब 11 नवंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी।
अतः सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के कार्यक्रम की सूचना एक सप्ताह के अंदर इस संस्थान के WhatsApp Group एवं सूचनापट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी।