वर्ग-XI में सूचीकरण [Registration] हेतु अंतिम रूप से विस्तारित तिथि के संबंध में सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 26/2023 द्वारा वर्ग-XI में सूचीकरण से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए सूचीकरण हेतु अंतिम रूप से तिथि विस्तारित की गई है।
अतः सूचीकरण [Registration] से वंचित वर्ग-XI के छात्र-छात्रा दिनांक 30 जनवरी, 2023 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर विलंब शुल्क के साथ सूचीकरण आवेदन समर्पित कर अपना सूचीकरण [Registration] करा लें।
शिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के समय निर्धारित गणवेश [Uniform] में होना तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।