सत्र 2020-2022 में नव नामांकित वर्ग-XI के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सूचीकरण [Registration] कराने हेतु अवधि-विस्तार किया गया है।
अतः जो छात्र-छात्रा अभी तक सूचीकरण नहीं करवाए हैं वे दिनांक 06 अक्तूबर, 2020 से 10 अक्तूबर, 2020 तक इस संस्थान के गणवेश [Uniform] में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर सूचीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
सूचीकरण [Registration] के समय निम्नांकित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सूचीकरण प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा —
1. मैट्रिक या समकक्ष वर्ग का प्रवेश पत्र
2. उत्तीर्णता प्रमाणपत्र
3. प्रव्रजन [Migration] प्रमाणपत्र [अन्य बोर्ड के लिए]
4. आधार कार्ड
5. बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ
6. जाति प्रमाणपत्र
7. निवास प्रमाणपत्र
8. आय प्रमाणपत्र
9. पासपोर्ट साईज़ का दो रंगीन फोटो
10. वर्ग-XI में नामांकन कराने का रसीद।
डॉ.जी.पी.सिंह
9431257315