वर्ग-XI में पठन-पाठन स्थगित रहने के संबंध में सूचना


वर्ग-XI में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि XIIवीं की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] दिनांक 12 अक्तूबर, 2022 से 18 अक्तूबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी।
अतः परीक्षा अवधि में वर्ग-XI में पठन-पाठन स्थगित रहेगा।