वर्ग-XI में पठन-पाठन स्थगित रहने से संबंधित सूचना


वर्ग-XI के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के मूल्यांकन कार्य हेतु इंटर के शिक्षकों को अन्यान्य मूल्यांकन केंदों पर मूल्यांकन कार्य हेतु विरमित किया गया है।
अतः दिनांक 26-02-2022 से 08-03-2022 तक वर्ग-XI में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा।