सत्र 2020-2022 में नव नामांकित वर्ग-XI के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 212/2020 के निदेशानुसार वर्ग-XI के सभी छात्र-छात्राओं का सूचीकरण [Registration] होना है।
अतः सभी छात्र-छात्रा इस संस्थान के गणवेश [Uniform] में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर दिनांक 19 सितंबर, 2020 से 27 सितंबर, 2020 तक सशरीर शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपना-अपना सूचीकरण करवा लें।
सूचीकरण [Registration] के समय निम्नांकित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सूचीकरण प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा —
1. मैट्रिक या समकक्ष वर्ग का प्रवेश पत्र
2. उत्तीर्णता प्रमाणपत्र
3. प्रव्रजन [Migration] प्रमाणपत्र [अन्य बोर्ड के लिए]
4. आधार कार्ड
5. बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ
6. जाति प्रमाणपत्र
7. निवास प्रमाणपत्र
8. आय प्रमाणपत्र
9. पासपोर्ट साईज़ का दो रंगीन फोटो
10. वर्ग-XI में नामांकन कराने का रसीद।
छात्र-छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि इस शिक्षण संस्थान द्वारा विनिर्धारित गणवेश [Uniform] में ही सूचीकरण के लिए उपस्थित हों, अन्यथा उनका प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। इस शिक्षण संस्थान के Website : www.zilaschoolbgp.com पर Prospectus के अंतर्गत सामान्य निर्देश में गणवेश [Uniform] का उल्लेख किया हुआ है।
विशेष परिस्थिति में मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
डॉ.जी.पी.सिंह
9431257315