सत्र 2019-2021 के अंतर्गत वर्ग XI के कला एवं विज्ञान संकाय में नव नामांकित छात्र-छात्राओं का यह शिक्षण संस्थान हार्दिक अभिनंदन करता है !
एतद द्वारा वर्ग XI के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 जुलाई, 2019 से दिवाकालीन पाली में शैक्षणिक सत्र आरंभ होने जा रहा है। अतः सभी छात्र-छात्रा विनिर्धारित गणवेश [Uniform] मेंं अपने-अपने वर्ग में पूर्ण अवधि तक उपस्थित रहेंगे तथा 75% की मानक उपस्थिति के लक्ष्य को पूर्ण करेंगे।
वर्गोपस्थिति एवं गणवेश [Uniform] से संबंधित इस सूचना को सभी छात्र-छात्रा अत्यंत गंभीरता से लेंंगे।
छात्रों का गणवेश : सफेद शर्ट, सफेद फुलपैंट, काले जूते एवं सफेद मौजे।
छात्राओं का गणवेश : स्काईब्लू क़ुर्त्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, उजले जूते एवं सफेद मौजे।