वर्ग-XI के छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना


वर्ग-XI में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 एवं 23 जनवरी, 2022 को शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण दिवस निर्धारित किया गया था जिसमें 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को टीका लगवाना अनिवार्य था, किंतु वर्ग-XI के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम रही जो अत्यंत खेदजनक है।

अतः वर्ग-XI के वैसे छात्र-छात्रा जिन्होंने कोविड का टीका लगवा लिया है वे दिनांक 25 जनवरी, 2022 को शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर कोविड टीका लेने का प्रमाणपत्र [Covid Vaccination Certificate] जमा करेंगे।

उक्त निर्धारित तिथि को शिक्षण संस्थान में उपस्थित होनेवाले सभी छात्र-छात्राओं को गणवेश [Uniform] में रहना आवश्यक होगा तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाकर रहना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।