इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2021-2023 में नामांकित वर्ग-XI के वैसे छात्र-छात्रा जिन्होंने विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र [SLC] एवं प्रव्रज़न प्रमाणपत्र [Migration Certificate] अभी तक नहीं जमा किया है वे दिनांक 08.05.2022 तक अनिवार्य रूप से इंटरमीडिएट कार्यालय में जमा कर दें, अन्यथा उन्हें वर्ग-XI की वार्षिक परीक्षा-2022 में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।