वर्ग-XI में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस शिक्षण संस्थान में दिनांक 21 अक्तूबर, 2021 से 30 अक्तूबर, 2021 तक वर्ग-XII की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] आयोजित की जाएगी।
अतः उक्त अवधि में वर्ग-XI में पठन-पाठन स्थगित रहेगा, किंतु छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र समर्पित किया जा सकेगा।