वर्ग XI का डमी सूचीकरण/अनुमति पत्रक वितरण से संबंधित सूचना


सत्र 2018-2020 में नामांकित वर्ग XI के कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 200/2019 के आलोक में दिनांक 14 मई, 2019 से 20 मई, 2019 तक प्रातःकालीन सत्र में डमी सूचीकरण/अनुमति पत्रक दो प्रतियों में वितरित किए जाएंगे।
यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी सूचीकरण/अनुमति पत्रक की किसी प्रविष्टि में त्रुटि परिलक्षित हो तो संबंधित छात्र-छात्रा उसी तिथि को इस संस्थान से संपर्क स्थापित कर त्रुटि का निराकरण करवा लें।
सभी छात्र-छात्रा डमी सूचीकरण/अनुमति पत्रक की दोनों प्रतियों पर अपना हस्ताक्षर कर प्राप्त करने की तिथि को ही दोनों प्रतियाँ संस्थान में जमा कर देंगे तथा जमा किए गए दोनों प्रतियों में से एक प्रति प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्र-छात्रा पुनः प्राप्त करेंगे।
समिति द्वारा निर्धारित समय-सीमा के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के सूचीकरण/अनुमति पत्रक में किसी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगोचर होती है तो इसके लिए यह संस्थान उत्तरदायी नहीं होगा।
सभी छात्र-छात्रा इस सूचना को अत्यंत गंभीरता से लें।