वर्ग-XI एवं XII के छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना


शैक्षणिक सत्र 2021-2023 में नामांकित एवं अध्ययनरत वर्ग-XI के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05 दिसंबर, 2021 [रविवार] को भी यह शिक्षण संस्थान सूचीकरण [Registration] कार्य हेतु खुला रहेगा।
अतः जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक सूचीकरण [Registration] नहीं करवाया है वे दिनांक 05 दिसंबर, 2021 [अंतिम तिथि] तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपना सूचीकरण करवा लें।
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग-XII के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो दिनांक 06 दिसंबर, 2021 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर सुधार करवा लें।