शैक्षणिक सत्र 2021-2023 में नामांकित वर्ग XI के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं तथा वर्ग-IX के छात्रों को सूचित किया जाता है कि गृह विभाग [विशेष शाखा], बिहार सरकार के ज्ञापांक-जी/आपदा-06-02/2020-134[वि०स०को०], पटना, दिनांक-14 नवंबर,2021 के आदेशानुसार वर्ग-X की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा-2021 की समाप्ति के उपरांत दिनांक 22 नवंबर, 2021 [सोमवार] से पूर्व की तरह सामान्य उपस्थिति के साथ पठन-पाठन प्रारंभ होगा।
अतः सभी छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित्त मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाइन एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का अक्षरशः पालन करेंगे तथा इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में नियमित रूप से वर्ग में पूर्ण अवधि तक उपस्थित रहेंगे।
वर्ग-XI के छात्रों का गणवेश [Uniform] –
************************************
सफ़ेद शर्ट, सफ़ेद फुलपैंट, काले जूते एवं सफ़ेद मौजे।
वर्ग-XI की छात्राओं का गणवेश [Uniform] –
*****************,**********************
स्काई ब्लू कुर्ती, सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा, कनवास के सफ़ेद जूते एवं सफ़ेद मौजे।