वर्ग- XI एवं IX की जनवरी-2024 की मासिक परीक्षा से संबंधित आवश्यक सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 14/2024 एवं 15/2024 के आदेश के आलोक में वर्ग-XI एवं IX में विधिवत रूप से नामांकित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जनवरी-2024 की उनकी मासिक परीक्षा वर्ग-XI के लिए दिनांक 22 जनवरी, 2024 से 30 जनवरी, 2024 तक एवं वर्ग-IX के लिए 22 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित कर दी गई है।
परीक्षा अवधि में शिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के समय निर्धारित गणवेश [Uniform] में होना तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।