वर्ग-X के छात्रों के लिए परीक्षा सूचना


वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग-X के छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20, 21 एवं 22 जनवरी, 2022 को गृह केंद्र [Home Centre] पर आयोजित की जानेवाली प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित छात्रों को बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित होने हेतु सभी छात्रों को गणवेश [Uniform] में रहना आवश्यक होगा तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाकर रहना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।