वर्ष-2021 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले वर्ग-X के छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 16-01-2021 से प्रवेश पत्र [Admit Card] का वितरण किया जाएगा।
प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु सभी छात्रों को अपना-अपना पंजीयन पत्रक [Registration Card] साथ में लाना आवश्यक होगा। किसी भी परिस्थिति में छात्रों के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश पत्र हस्तगत नहीं कराया जाएगा।