वर्ग-X एवं XII के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष वर्ग संचालित किए जाने से संबंधित सूचना


वर्ग -X एवं XII के उत्प्रेषित [Sent-up] छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए दिनांक 18 दिसंबर, 2020 से विशेष वर्ग संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
विशेष वर्ग में उपस्थित होनेवाले छात्र-छात्राओं को इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में रहने पर ही वर्ग में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही माता-पिता या अभिभावक का लिखित सहमति पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।
सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित छात्र-छात्रा के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

वर्गवार सत्र-संचालन का समय

————————————-
वर्ग X – 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक।

वर्ग XII [विज्ञान संकाय] – 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक।

वर्ग XII [कला संकाय] – 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक।