वर्ग-IX एवं XI के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 18 दिसंबर, 2020 से सिर्फ़ वर्ग-X एवं XII के उत्प्रेषित [Sent-up] छात्र-छात्राओं का वर्गाध्यापन प्रारंभ होगा।
शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से आदेश प्राप्त होने के उपरांत वर्ग-IX एवं XI में वर्गाध्यापन प्रारंभ होने की सूचना अलग से दी जाएगी।