सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-206/2023 के निदेश के आलोक में वर्ग-IX एवं X में अध्ययनरत छात्रों और वर्ग-XI एवं XII में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा छात्र-छात्राओं की वर्ग में 75% उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है।
निदेशानुसार यदि किसी छात्र-छात्र की वर्ग में उपस्थिति 75% नहीं होगी तो ऐसे छात्र-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा आवेदन पत्र [Examination Form] समर्पित करने से वंचित कर दिया जाएगा।
अतः इस सूचना के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने वर्ग में 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा परीक्षा आवेदन पत्र समर्पित करने से वंचित होना पड़ेगा।