वर्ग-IX एवं X की प्रथम आंतरिक परीक्षा की सूचना


वर्ग-IX एवं X में अध्ययनरत छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 जुलाई, 2023 [सोमवार] से 01 अगस्त, 2023 [मंगलवार] तक प्रथम आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी छात्रों को सम्मिलित होना अनिवार्य है।
परीक्षा का कार्यक्रम इस शिक्षण संस्थान के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित कर दिया गया है।
आंतरिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी छात्रों को इस शिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित गणवेश [Uniform] में होने के साथ-साथ कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।