वर्गाध्यापन बंद रहने से संबंधित सूचना


सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग [विशेष शाखा], बिहार सरकार के ज्ञापांक-जी/आपदा-06-06/2020-102[वि0स0को0], पटना, दिनांक- 30 जुलाई, 2020 द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के संक्रमण का सामुदायिक फैलाव रोकने के निमित्त दिनांक- 01 अगस्त, 2020 से 16 अगस्त, 2020 तक वर्गाध्यापन बंद रहेगा, किंतु ऑनलाइन पठन-पाठन [Online Classes] पूर्व की तरह नियमित रूप से संचालित किया जाता रहेगा।

इस अवधि में पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर : 9431257315 पर 24X7 संपर्क किया जा सकता है।