बिहार सरकार के पत्र ज्ञापांक संख्या-जी/आपदा-06-02/2020-102(वि०स०को०) पटना, दिनांक-30-07-2020 द्वारा जारी निर्देशों को कोविड-19 के वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत दिनांक-06-09-2020 तक के लिए विस्तारित किया गया है।
अतः दिनांक- 06 सितंबर, 2020 तक इस शिक्षण संस्थान के सभी वर्गों में वर्गाध्यापन बंद रहेगा।