मूल पंजीयन पत्रक प्राप्त करने तथा परीक्षा प्रपत्र भरने से संबंधित सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-126/2021 के आदेशानुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 में सम्मिलित होनेवाले इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस शिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 17 एवं 18 अगस्त, 2021 को मूल पंजीयन पत्रक [Registration Card] का वितरण किया जाएगा तथा 19 से 23 अगस्त, 2021 तक परीक्षा प्रपत्र [Exam. Form] भरा जाएगा।
सभी छात्र-छात्रा जिन्होंने XII वीं कक्षा में नामांकन करवा लिया है वे कोविड अनुकूल व्यवहार के मानकों का पालन करते हुए निर्धारित गणवेश [Uniform] में शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपना-अपना पंजीयन पत्रक प्राप्त करेंगे तथा पंजीयन पत्रक के अनुसार परीक्षा प्रपत्र को सही-सही भरकर समर्पित करेंगे।