मानव श्रृंखला में सहभागिता हेतु अपील


माननीय मुख्यमंत्री, बिहार एवं जिलाधिकारी, भागलपुर की अपील के आलोक में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है कि वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के कारण जीव-जंतु पर पड़नेवाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 19 जनवरी, 2020 [रविवार] को पूर्वाह्न 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मानव श्रृंखला बनाए जाने का आयोजन किया गया है।

अतः सभी छात्र-छात्रा ‘जल-जीवन-हरियाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत सहभागिता देने हेतु दिनांक 19 जनवरी, 2020 को पूर्वाह्न 09:30 बजे विद्यालय सभागार में उपस्थित हो जाएं।

यह कार्यक्रम किसी भी तरह से बाध्यकारी न होकर पूर्णतः स्वैच्छिक है।